India Vs Bangladesh Asia cup final 2018 Predicted playing XI for India|वनइंडिया हिंदी

2018-09-27 125

India to face Bangladesh for the final time in 14th Editions of Asia cup. Bangladesh defeated Pakistan to reach in the Final of Asia cup. This is the second consecutive time that Bangladesh has reached into the final of Asia cup and for third time in Asia cup history. However, Indian Team will eye on winning seventh Asia cup title. Here is the predicted XI of Indian team in Asia cup final.
#Asiacup2018, #INDvsBAN, R

एशिया कप के लिए दो फाइनलिस्ट टीमों का चयन हो चुका है. 14वें एशिया कप के फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. बांग्लादेश ने पकिस्तान को सुपर फॉर के निर्णायक मैच में 37 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. तो वहीं, भारतीय टीम लगातार दो मैच जीतकर पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुकी थी. आपको बता दें, लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में भारत-बांग्लादेश के बीच खिताबी मुकाबला होने जा रहा है. पिछले मैच यानि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने पांच बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. लेकिन, फाइनल मैच में अहम बदलाव के साथ कुछ खिलाड़ियों की वापसी की संभावना है. आइये आपको बताते हैं, एशिया कप फाइनल में कैसी नजर आ सकती है भारतीय टीम.